जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित

सहारनपुर । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहारनपुर की अध्यक्षता में आज सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों को एक दूसरे से परिचय कराया गया तथा बैठक में भाग लेने के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया। बैठक मे  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्नल विवेक मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी सैनिक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए उनके सैन्य सेवा में किये गये कार्यों की सरहना की तथा दीर नारियों को सम्बोधित करते हुए वीर सैनिको के बलिदानों को याद किया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विवेक मिश्रा ने विश्वास दिलाया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समय बद्ध निस्तारण के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। उन्होने पूर्व सैनिक वैलफेयर लीग के उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके के सेवारत सैनिकों के परिवारों की समस्याओं से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को सूचित करने को कहा ताकि समय से जिला प्रशासन की मदद से उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके जिससे सेवारत सैनिक अपने घर की तरफ से चिन्ता मुक्त हो कर अपनी ड्यूटी कर सकें।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विवेक मिश्रा ने कहा कि सभी पूर्व सैनिक व विधवाओं एवं आश्रितों को ओन लाईन स्कीम में 30 दिन के अन्दर कार्ड बनवाना अतिआवश्यक है नही तो फार्म 30 दिन के बाद रिजेक्ट कर दिया जायेगा। कम्प्यूटर कोर्स ओर फेशन डिजाईनिंग कोर्स के लिये सभी पूर्व सैनिक / सैनिक विधवाये / सैनिक आश्रित अपना नाम दे सकते हैं। इसके लिये 12वी पास होना अनिवार्य है। व सभी पूर्व सैनिक / विधवाओं एवं आश्रितो को जनपद सहारनपुर के पहचान पत्र, आर्थिक सहायता, वीरता पुरूस्कार पदक विजेता व अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये ऑन लाईन स्कीम पर आवेदन भरना होगा।

पी०सी०डी०ए० से जिसका भी आइडी व पासवर्ड आ जाता है तो उसे लेकर जनसेवा केन्द्र में जाकर अपलोड कराये ताकि पैशन मे कोई परेशानी ना आये। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व सैनिक ना0 सूबे0 वचन सिंह, सिप, हव० राजेन्द्र पाल, ओमप्रकाश ना० सिपाही पवन, सिंह, हव० जवाहरलाल, हव0 राजेन्द्र सिंह ऑन० ल० धर्मपाल, ऑन० ना० सू० बाकेलाल, नायक बलदेव सिंह ना० विनोद कुमार, ना० सुबे0 शतीश कुमार कैप्टन राजेन्द्र सिंह, हवलदार अशोक कुमार सुबे० ओमप्रकाश, सूबेदार डी०के० शर्मा सिगनलमैन ओमपाल सिंह, सैपर धूम सिंह, रा०मैन त्रिलोक चन्द शर्मा, सिपाही पवन सिंह, सूबे0 जवाहर सिंह वॉ० ऑ० ऐ० के० वर्मा यक जवाहर पूर्व सैनिक तथा समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे।

About The Author

Latest News