सेवानिवृत दारोगा के बेटे से 12.34 लाख की ठगी

सेवानिवृत दारोगा के बेटे से 12.34 लाख की ठगी

एटीएम में दस हजार रुपये फंसने के बाद गूगल से कस्टमर केयर के नंबर पर बात करने के बाद हुई ठगी

मुरादाबाद। जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में सेवानिवृत दरोगा के बेटे और किराना दुकान संचालक के बैंक खाते से 12.34 लाख रुपये साइबर ठग ने झांसे में लेकर उड़ा दिए। पीड़ित का कहना है कि उसके एटीएम में दस हजार रुपये फंस गए थे। उसी रकम के संबंध में गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजकर काल करने के बाद यह ठगी हुई। शनिवार को पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।थाना पाकबड़ा क्षेत्र के बुधबाजार निवासी आबिद खान किराना दुकान चलाते हैं। उनके पिता एआर खान उप्र पुलिस के दारोगा पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। आबिद खान ने साइबर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 14 फरवरी को वह एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने गए थे। वहां एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड लगाया और उसमें दस हजार रुपये निकालने के लिए कमांड दी तभी बिजली गुल होने से रकम उसी में फंस गई जबकि खाते से दस हजार रुपये कट गए थे।

बाद में पीड़ित ने दस हजार रुपये वापस पाने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च कर काल की। काल करने पर सामने वाले ने रकम वापस पाने के लिए एक प्रकिया बताई। आरोपित ने रकम वापसी के बहाने लिंक भेजकर आबिद खान के मोबाइल में कस्टमर सपोर्ट और एवल डेस्क रिपोर्ट डेस्कटॉप नाम के दो मोबाइल ऐप डाउनलोड करा दिए। थोड़ी देर बाद ही उनके अलग खातों से 12 लाख 34 हजार 564 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। जब आबिद के मोबाइल पर एक के बाद एक मैसेज आए तब बैलेंस चेक करने पर ठगी का पता चला। बाद में साइबर सेल में शिकायत की।पुलिस अधीक्षक यातायात व साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच में पता चला है कि जिस खाते में रकम गई है वह बिहार से संचालित हो रहा है। साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags: muradabad

About The Author

Latest News

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकने के निर्देश अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकने के निर्देश
नयी दिल्ली 09 मई। देश की राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार समेत आठ राज्य सरकारों ने अधिसूचनाएं जारी कर प्रशासन को...
इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) के माध्यम से मतदान करने हेतु वोटर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित - डीईओ।
निरुद्ध बन्दियों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।
मोदी के अडानी-अंबानी के खुलासे से हड़कंप : कांग्रेस
स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति किया गया जागरूक।
किसी भी प्रत्याशी ने नही लिया नामांकन वापस-रिटर्निंग आफिसर।
डीडीपीएस स्कूल ने अभिभावकों पर दबाव व दहशत पैदा करने लिए बैठाए बाउंसर : डाॅ. बीपी त्यागी