पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में लकड़ी से मारपीट, आठ पर केस दर्ज

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में लकड़ी से मारपीट, आठ पर केस दर्ज

राजगढ़। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम हराना में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ लकड़ी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम हराना निवासी राजू (20) पुत्र गोपाल बलाई ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात गांव का रामचरण वर्मा, निर्मलाबाई वर्मा, बद्रीलाल और शीलाबाई वर्मा घर के सामने गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लकड़ी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं बद्रीलाल (50) पुत्र प्रभुलाल वर्मा ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गोपाल पुत्र हरी सिंह वर्मा, उसका बेटा राजू, बेटी वर्षा और पत्नी राधा बाई ने गालियां देते हुए लकड़ी से मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।



Tags:

About The Author

Latest News