मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन 3000 मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराया 

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन 3000 मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराया 

बिजनौर। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए नूरपुर रोड स्थित विवेक कॉलेज में मतदान कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन दो पालियों में 3000 मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी, जिसमें प्रथम पाली में 1500 तथा द्वितीय पाली में 1500 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाना था जिसके सापेक्ष प्रथम पाली 1500 मतदान कार्मिकों में से 126 जबकि द्वितीय पाली की प्रशिक्षण में 155 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के क्रम में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों को सचेत करते हुए,

कहा कि आगामी 30 एवं 31 मार्च,2024 को निश्चित रूप से उपस्थित होकर ट्रेनिंग प्राप्त करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही के साथ ही विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।श्री बोरा ने यह भी बताया कि 21 कमरों में मतदान कार्मिकों को पीपीटी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया तथा ईवीएम के संचालन का भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि तीन बड़े हालों में भी पांच-पांच ट्रेनर्स द्वारा पीपीटी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए सवालों के  जवाब दिए गए तथा उनकी शंकाओं का समाधान भी मौके पर ही किया गया।

Tags: Bijnor

About The Author

Latest News

स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
    बदायूँ। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने के लिए शनिवार को स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन किया
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर
प्रेक्षक ने डाक मतपत्र व ईडीसी मतदान कार्याें का किया निरीक्षण
प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन
पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
आयुर्वेदिक औषधियों की भ्रामक लेबलिग पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक