टोल टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से होंगी प्रभावी

टोल टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से होंगी प्रभावी

महोबा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर फर्राटा भरने वाले भारी वाहनों को एक अप्रैल से टोल के रूप में अतिरिक्त जेब ढीली करनी होगी। नई दरें 31 मार्च एवं 01 अप्रैल की दरमियानी रात 12 बजे के बाद से प्रभावी हो जाएंगी। भारी वाहन डंपर, बस, ट्रक आदि में 5 रुपये की वृद्धि की गई है।जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के खन्ना स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले भारी वाहनों को अब टोल टैक्स के रूप में पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। टोल प्लाजा के मैनेजर प्रवेंद्र सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को बताया कि एक अप्रैल से टोल टैक्स की नईं दरें प्रभावी हो रही हैं। अभी तक भारी वाहनों बस, डंपर, ट्रक आदि से एक बार का 185 रुपये लिया जा रहा है जिस पर 5 रुपये बढ़ने के कारण 190 रुपये लिया जाएगा। अप-डाउन का 285 रुपये देना होगा। छोटे वाहनों- कार आदि के टोल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। छोटे वाहनों से एक बार यात्रा का 55 रुपये लिया जाएगा और अप-डाउन के 85 रुपये देने होंगे। एक माह का 1835 रुपये लिया जा रहा है जिस पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भारी वाहनों से एक माह का 6220 रुपये लिया जा रहा है जो एक अप्रैल से बढ़कर 6285 रुपये हो जाएगा।

Tags: Mahoba

About The Author

Latest News

आनंद ने कहा बीजेपी नेता आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो: FIR दर्ज आनंद ने कहा बीजेपी नेता आएं, तो उनके लिए जूते-चप्पल और लाठी तैयार रखो: FIR दर्ज
सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में रविवार को FIR दर्ज की गई....
एलोन मस्क अचानक चीन पहुंचे, एक सप्ताह पहले रद्द की थी भारत यात्रा
आज का राशिफल: 29 अप्रैल, 2024
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने के लिये- Google AI Tool से करें दोस्ती
आक्सी होम्ज सोसायटी के सदस्यों ने डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटीज को भेजा पत्र
पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा