दहेज क़ो लेकर ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले घर छोड़ फरार

 दहेज क़ो लेकर ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले घर छोड़ फरार

नवादा । नवादा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता क़ो प्रताड़ित करते हुए बुधवार को छत से धक्का देकर हत्या कर दिया गया है। यह आरोप मृतका क़े मायके वालों ने लगाया है ।जिसके बाद पुलिस ने शव क़ो अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

पोली मामले की अनुसंधान में जुट गई है। घटना को अंजाम देने क़े बाद पति समेत सभी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। मिली जानकारी क़े अनुसार विवाहिता क़ो सासुराल में हत्या कर देने का मामला सामने आया है। यह आरोप मृतका क़े मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाते हुए कहा गया कि दहेज क़ो लेकर अक्सर प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था ,अंततः उसे मौत क़े घाट उतार हीं दिया गया है।

यह मामला जिले क़े नरहट थाना क्षेत्र के पांडे बीघा गांव की है , जहां अमित कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी की हत्या छत से धक्का देकर कर दिया गया है। मृतका क़े पिता रामसागर चौधरी ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से यह सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जहां ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करते हुए छत से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।

मृतका के पिता ने बताया कि पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2019 में उसकी शादी की गई थी। शादी में अपने क्षमतानुसार दहेज में नगद के साथ-साथ सभी सामग्रियां दी गई थी। उसके बाद भी ससुराल वालों ने लगातार दहेज और अन्य सामग्रियों की मांग करते रहे और प्रताड़ित करते रहते थे। उसी को लेकर आज उसकी हत्या कर दी गई।

मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं। पीड़ित परिजन द्वारा स्थानीय नरहट थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर पति समेत ससुराल वालों क़ो अभियुक्त बनाया है । फिलहाल इस घटना की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल पूर्व विधायक जय चौबे कई दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
संत कबीर नगर ,समाजवादी पार्टी से बागी हुए पूर्व विधायक जय चौबे आज लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पर अपने सैकड़ो...
छर्रा एवं इगलास विधान सभा क्षेत्र के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
महिला थाना द्वारा 08 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
नगर आयुक्त की सख्ती से सुधरा जलकल विभाग
डीएम द्वारा नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
राजनाथ के राजनीतिक पथ पर दो बार काटे गये ‘टंडन’!
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या