माटी कला का 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण शुरू
बस्ती - मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 25 माटीकला के कारीगरों, कुम्हारों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यकम में 1 महिला एवं 24 पुरूष प्रशिक्षार्थयों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण 30 दिसम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षार्थियों को आधुनिक विद्युत चालित चाक चलाने, श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बनाने, विभिन्न प्रकार के खिलौने, मिट्टी के वर्तन, गिलास, कुकर, तवा, कढ़ाई, सुराही बनाने एवं मूर्तियों के पेंटिंग व सजावट की जानकारी सीताराम मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यकम का उद्घाटन प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र एम.जेड. खान बस्ती द्वारा की गयीं। कुम्हारों, प्रजापति समाज हेतु उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दुर्गा प्रसाद, प्रधान सहायक ने दी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सीताराम प्रजापति, गणेश प्रजापति के साथ ही रामनिवास गुप्ता, रामगुलाम, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां