जानलेवा हमला करने के मामले में 04 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में *थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस* द्वारा वांछित अभियुक्तगण नाम पता 1. मो0 हुजैफा पुत्र इश्तियाक अहमद उर्फ बबलू निवासी पठान टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 2. शाहिद पुत्र मो0 यहिया निवासी मुखलिस पुर चौराहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 3. मो0 फैसल पुत्र रईश अहमद खां निवासी पठान टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 4. मो0 वकील पुत्र मो0 नसीम निवासी बरदहिया बाजार मस्जिद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को मेंहदावल बाईपास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
उक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 30.01.2024 को लाल मैरेज हाल के पास मोहल्ला मोतीनगर में खाली पड़े प्लाट में गुल्ली डण्डा खेल रहे थे । उसी समय दीपक पुत्र रामवृक्ष गुप्ता निवासी काशीराम आवास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर व दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर मौके पर पहुंचे तथा गुल्ली डण्डा खेलने के लिये बात करने लगे तथा आपस में कहा सुनी व लड़ाई झगड़ा करने लगे । विवाद के दौरान अभियुक्तगण द्वारा दीपक गुप्ता व उसके साथी दीपक ठठेरा को मार पीट कर घायल कर दिये ।
टिप्पणियां