हाफिजपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा

अपराधी के कब्जे से 14 तमन्चे, बंदूक, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

हाफिजपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा

हिस्ट्रीशीटर बदमाश के ऊपर करीब तीन दर्जन मुकदमे विभिन्न-विभिन्न थानों में है दर्ज

हापुड़ - थाना हाफिजपुर पुलिस ने अवैध  शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचे, कारतूस व बंदूक बरामद करने का दावा किया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए मैनपाल उर्फ अतुल पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कुछ समय से पुरानी चौकी बृजनाथपुर के सामने बंद पड़े ईट भट्टे में शस्त्र फैक्ट्री का कार्य कर रहा था ऑर्डर मिलने पर अपने साथियों के माध्यम से तमंचे सप्लाई करता था उनसे भारी मुनाफा कमाकर उनसे मुनाफा कमाता था पकडा गया अभियुक्त थाना हाफिजपुर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है
 
जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली में हत्या, चोरी, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों के करीब 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के कब्जे से 10 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक बंदूक 12 बोर, तीन तमंचे, दो जिंदा  कारतूस, 12 बोर का एक जिंदा कारतूस, दो हथौड़ी, तीन छोटी बड़ी रेती,एक आरी का ब्लेड, दो चैनल लोहे की, एक पेचकस, हाथ की ड्रिल मशीन, टॉर्च, छोटे-बड़े पेचकस, 6 लकड़ी के गुटके व 10 नाल लोहे की 315 बोर, आदि उपकरण बरामद किए गए पकड़ने वाली इस टीम में हाफिजपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, सतवीर सिंह,इरफान अहमद,हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, रवि तेवतिया, सुमित कुमार, विक्रांत तोमर आदि पुलिस करीम मौजूद थे।
 
 
 
Tags: Hapur

About The Author

Latest News