बिजली -पानी की किल्ल्त से कराह रही क्षेत्र की जनता :प्रदीप 

बिजली -पानी की किल्ल्त से कराह रही क्षेत्र की जनता :प्रदीप 

झांसी। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने लोगों की आधारभूत आवश्यकता पानी और बिजली को लेकर चुनावी समय में भी हो रही जबरदस्त किल्लत पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार चुनाव के समय भी लोगों को पानी और बिजली के लिए तरसा रही है। झाँसी -ललितपुर गठबंधन उम्मीदवार ने कहा कि पीने के पानी की किल्लत से जूझ रही जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। मेडिकल कोलेज फीडर में आग लगने से लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हैं, लेकिन झांसी ललितपुर के सांसद को जनता की इन मूलभूत समस्याअें के प्रति उदासीनता जगजाहिर है जबकि कांग्रेस हमेशा जनता की परेशानी में उसके साथ खड़ी रही है, खड़ी है और जनता की परेशानियों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने प्रशासन से उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सपा महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अरविन्द कुमार बब्लू, मुकेश अग्रवाल, अनिल बटटा, भरत राय, सीता राम यादव, कन्हैया कपूर, अजय चंद, अखिलेश गुरूदेव, जगमोहन मिश्रा, अनिल रिछारिया, विनय उपाध्याय, अखलाक मकरानी, शहनवाज हुसैन, मज़हर अली, अमीर चन्द आर्य, शफीक अहमद मुन्ना मौजूद रहे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

Latest News