स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण।

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण।

रामपुर-  मिलक:पहाड़ी गेट स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी)रामपुर द्वारा ग्राम पंचायत पटिया में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं हेतु 6 दिवसीय सर्फ,साबुन बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक मदन मोहन प्रसाद एलडीएम रामपुर एवं  राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ के प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड अवधेश गंगवार बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर डायरेक्टर अभिषेक आर्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।विकास खंड मिलक के पटिया गांव की  स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
 
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए  एलडीएम मदन मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं जिसके माध्यम से महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परिचम लहराया है,एक बार हमने काम करने का निर्णय ले लिया फिर हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता,आपने जिस कार्य का प्रशिक्षण लिया है उसे सफल बनाकर प्रगति करें।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आरसेटी के फैकल्टी सर्वेश साहू ने विस्तार से जानकारी दी एवं फैकल्टी सरफराज भी उपस्थिति रहे।
 
एलडीएम मदन मोहन प्रसाद ने 6 दिवासीय सर्फ साबुन बनाने का  उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थियों को व्यक्त्वि विकास,परियोजना रिपोर्ट,समय प्रबंधन,मार्केटिंग मैनेजमेंटबव बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।इस अवसर पर अवधेश गंगवार प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ,सुधा गंगवार,नेहा गंगवार,शीतल गंगवार,नीतू ,संध्या,आरती,बबली,उषा देवी,प्रीति देवी,वीना देवी,प्रियंका,ममता,अनीता,नेहा कुमारी,निर्मला,लक्ष्मी,अमन देवी,उद्यावती,नत्थो देवी,शिवानी,तारावती,मुन्नी देवी,मीरादेवी,सुषमा देवी,अरूण आदि महिलाएं उपस्थित रहे।
 
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News

शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा बार बार दुष्कर्म   शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा बार बार दुष्कर्म  
होटल में चाय नशीला पदार्थ मिला बनाये जबरन सम्बन्ध मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस से लगाईं पीड़िता ने मदद की गुहार...
रक्षामंत्री की जीत के लिए ऐम.बी. क्लब सर्वेंट क्वार्टर्स मे शामिल हुए
डालीगंज में पदयात्रा कर राजनाथ सिंह के समर्थन में मांगा वोट
ब्लड प्रेशर दिल, दिमाग, किडनी को पहुंचाता नुकसान: प्रो.सिंह
कल थमेगा पांचवे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार
नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए करें मतदान: मंडलायुक्त
निशुल्क जल प्याऊ का शुभारंभ करते चंद्र प्रकाश चौधरी व संरक्षक बसंत राम