बिजली की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बिजली की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

रामपुर: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में लकड़ी के व्यापारियों की बिजली कटौती की समस्या एवं बिजली बिलों में हेरा-फेरी के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-3 नवाबगेट बिजली घर पर ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया कि आरा मशीन चालकों का लकड़ी उद्योग मात्र मोनोपोली बनकर रह गया है।लकड़ी उद्योग को छोड़कर समस्त उद्योग लगभग समाप्ति के कगार पर हैं और सिर्फ काग़ज़ों में बड़ा उद्योग दिखाकर बैंक ऋण लिमिट का सदुपयोग कर हैं
 
साथ ही कहा कि आरा मशीन चालकों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न मिलने से आरा मशीन उद्योग समाप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं।आरा मशीनों को समय से विद्युत सुविधा उचित रूप से न मिलने से आरा मशीन चालक अपनी इस विकट समस्या को बताते थक चुके हैं,लेकिन बिजली विभाग द्वारा उद्योगों की प्रगति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है व बिजली विभाग के कुछ अधिकारी तानाशाही व मनमानी कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।इस अवसर पर मांग की गई कि अतिशीघ्र आरा मशीनों को सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था चालू करवाई जाए।ज्ञापन देने वालों में सरदार मनजीत सिंह सिम्पल,बाबू अली,अब्दुल वासिक,इमरान,फैसल अली,दिलशाद अहमद,गुलफाम,नाजिम,हरिओम,नजाकत,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News