अन्नदाता सम्मेलन में हेमा मालिनी ने गिर्नाइं उपलब्धियां

-बीजेपी किसान हितैषी पार्टी हैः हेमा मालिनी

अन्नदाता सम्मेलन में हेमा मालिनी ने गिर्नाइं उपलब्धियां

मथुरा। महावन क्षेत्र के गांव पचावर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा अन्नदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। अन्नदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची हेमा मालिनी ने अन्नदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हित में कार्य किया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तुलना में किसी सरकार ने किसानों के लिए अच्छा कार्य नहीं किया। सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बीजेपी सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित जनों से 26 अप्रैल को उनके पक्ष में भाजपा को वोट देने की अपील की।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मेरुकांत पांडे ने योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा किसान हित और राष्ट्र हित में कार्य कर रही है और कहा कि किसान सम्मान निधि, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और गरीबों को मुफ्त राशन केवल भाजपा सरकार दे रही है। बीजेपी जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे, आरएलडी के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह जादौन, पूर्व विधायक नवाब सिंह, क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश, आरएलडी के जिला अध्यक्ष राजपाल भरंगर, विधान सभा प्रभारी ललित चतुर्वेदी,कुंज बिहारी चतुर्वेदी, गोविंद राम शर्मा, भूरी सिंह, आरएलडी नेता रामवीर सिंह, सुरेंद्र प्रधान, मनोज ठाकुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक पचावर के प्रधान मुकेश भरंगर ने सभी अतिथियों का माला और पटुका पहनाकर सम्मान किया।  

Tags: Mathura

About The Author

Latest News

ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी
डीएम-एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया
चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम
पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका