*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।

*खप्टिहा खदानों में छापा मिला अवैध खनन बरियारी,मरौली खंड 5 में जारी अबैध खनन नहीं लगी लगाम*।

d9c27c02-ed5c-4efd-b1bd-e5493aa61daa c67cbbd9-27c0-429b-9b59-c2c36bb2593c

बांदा ।  जनपद में संचालित बालू खदानों में खनिज विभाग के भ्रष्ट तंत्र से लगातार नियमों के विपरीत सीमांकन से बाहर हैवीवेट मशीनरी से बेधडक खनन की शिकायतों व खबरों का संज्ञान लेते हुए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बीते शनिवार को पैलानी तहसील अन्तर्गत खप्टिहा में संचालित खप्टिहा खदानों के खनन को रोकने के लिए ओटीपी बंद करने का आदेश दिया। और मौके पर स्थलीय जांच के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। जिस पर  एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र, व खनिज विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा, अधिकारियों की भनक लगते ही  प्रतिबंधित पोकलेन मशीनें खदानों से नदारद कर दी गई।वही अधिकारियों ने दोनों खदानों में बारीकी से निरीक्षण किया। बता दे की ग्राम प्रधान मैना देवी निषाद ने मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि खप्टीहा 100 /2  रकबा 39.3 एकड़ जो में श्री राम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजीव साहू के पक्ष में पट्टा स्वीकृत है इससे सटे 90 नंबर व 100 /1  की ओर रात दिन अवैध खनन कर लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। तथा बड़े-बड़े गड्ढे में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है पिछले वर्ष दो सगी बहनों जो बल्लू शेख व हजरत के छोटे भाई सिराजुद्दीन की बेटियों की केन नदी में गड्ढे में डूब कर मौत हो गई थी। आगामी बाढ़ पर भी गड्ढे जानलेवा साबित होंगे वहीं 356/1 पर भी मानकों की अनदेखी कर अवैध खनन किया जा रहा है ।जिसको रोके जाने की आवश्यकता है ।वही एसडीएम ने बताया कि 100/2 खदान में मानकों को दरकिनार कर सीमांकन चिन्हों से छेड़छाड़ कर करीब पन्द्रह मीटर तक अवैध खनन किया गया है ।तथा 356/1 पर बड़े बड़े गड्ढे बनाकर खनन किया गया है ।जिसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर खनिज माफिया संजीव गुप्ता का रसूख सिस्टम इतना मजबूत है कि पूर्व में उसके दबंगई की लिखित शिकायत डीएम दुर्गा शक्ति पहुंची उसके वावजूद खनिज अधिकारी अर्जुन ने मौके पर जांच कर कार्रवाई से पीछा छुड़ाना ही बेहतर समझा। क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव गुप्ता ने अप्रत्यक्ष रूप से सिंडीकेट बना लिया है और अपने आस पास कम्पटीटर खनन कारोबारियों पर कार्रवाई करा कर अवैध खनन की शिकायतों पर विराम लगा दिया गया। जबकि बदस्तूर बरियारी खदान व मरौली खंड 5 में सीमांकन से बाहर सरकारी भूमि, किसानों के खेतों व नदियों के बीच दैत्याकार मशीनों से मौजूदा लाल सोने रूपी बालू लूट खसोट कर करोड़ों रुपए राजस्व की क्षति की सौगात क्षेत्रीय प्रशासनिक अफसरों के रहमो करम पर जारी है। और समय-समय पर अपने सहयोगी प्रशासनिक अमले व चुनिंदा मीडिया को इस लूट के माल के कुछ टुकड़े डाल कर खुश रखने का प्रयास किया। जिससे अभी तक बीते कई माह से लगातार शिकायत व ईमानदारी से खबर प्रकाशित मीडिया की खबरों को दरकिनार कर अपने काले कारनामे से जनपद में अपनी पकड़ की मिसाल कायम की है। लेकिन जब जिलाधिकारी खुद खदानों में औचक निरीक्षण करेंगी तो इस अबैध खनन व ओवरलोडिंग के अप्रत्यक्ष सिंडीकेट की कमर टूटने की आस है। और जांच में आंकलन के आधार पर करोड़ों रुपए अबैध खनन का जुर्माना के रूप में मिलेगा। सहयोगी अधिकारी की कार्यशैली का भी मूल्यांकन भी होगा। प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी से निजात मिलेगी।

Tags:

About The Author

Latest News