मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग से बचें छात्र:सीओ नरेंद्र पंत

योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर में साइबर क्राइम व नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन

मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग से बचें छात्र:सीओ नरेंद्र पंत

रुड़की (देशराज पाल)। योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए साइबर क्राइम एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ नरेन्द्र पंत द्वारा  विद्यार्थियों को मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग से बचने और साइबर क्राइम के विषय में जानकारी दी गई।

IMG_20240430_100419सीओ नरेन्द्र पंत ने कहा कि आजकल सभी छात्र सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाते हैं, किन्तु उनको नहीं पता होता कि तेरह वर्ष से कम आयु में यदि कोई इंस्टा पर अपनी आईडी बनाता है, तो वह स्वत: ही अनजाने में अपराध कर चुका होता है। उन्होंने बताया कि सफलता का एक ही राज है। वह केवल मेहनत और मेहनत। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि अगर उनके आसपास कोई नशा कर रहा है तो उसकी जानकारी भी अपने परिजनों को दें। पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग समिति के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत ने विद्यालय में अपना समय देने के लिए सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश महेश्वरी ने विद्यालय के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाने की अपील की। पूजा नंदा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मोबाइल से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। गीता भवन मंदिर समिति के अध्यक्ष देवकी नंदन अग्रवाल ने मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में योगाचार्य सर्वेश गोस्वामी, पंकज नंदा, गीता भवन मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जैन एवं समस्त योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सदस्य उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

जीएचबी फाउंडेशन ने निःशुल्क अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन जनता को किया समर्पित : भारद्वाज जीएचबी फाउंडेशन ने निःशुल्क अंतिम मोक्ष यात्रा वाहन जनता को किया समर्पित : भारद्वाज
मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुदेव श्री रामकृपाल जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र...
हर्ष ईएनटी अस्पताल रविवार को मदनी पब्लिक स्कूल हिंडन विहार में लगाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर : बीपी त्यागी
एक्शन मूड में नजर आये जिलाधिकारी कलैक्ट्रेट भवन सहित सभी पटलों का किया निरीक्षण
 छह मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, आरोपितों से 15 मोटरसाइकिल जब्त
शिव का स्मरण व दूसरों का सम्मान करें, तो जीवन सफल हो जाएगा : पंडित प्रदीप मिश्रा
तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचे कलेक्टर, व्यवस्थाओं पर की चर्चा
विदेश सचिव का ब्रिटेन दौरा, संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाना अहम मुद्दों