हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित

 

बदायूँ। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद ख़ालिद ने जानकारी दी है कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज प्रशिक्षण, टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त हज यात्रियों को सूचित किया जाता है कि हज-2024 हेतु हज यात्रियों को प्रथम प्रशिक्षण 28 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मदरसा शाहे विलायत छोटे सरकार रोड क़बूलपुरा बदायॅूं में तथा द्वितीय प्रशिक्षण 29 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक अल-फ़ारिया अस्पताल (बेसमेन्ट) लालपुल कचहेरी रोड नाहर ख़ाॅं सरायं बदायॅूं में दिया जायेगा। समस्त हज यात्रियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना आवश्यक है। ज़िला महिला  चिकित्सालय बदायूॅं स्थित अचल केन्द्र में हज यात्रियो को मैनिनगोकाॅकल मैनिनजाइटिस वैक्सीन तथा सीजनल इन्फलुएन्जा वैक्सीन 30 अप्रैल तथा 01 मई को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। सभी हज यात्री ससमय पहुच कर वैक्सीन, टीकाकरण अवश्य करायें। हज-2024 की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को  वैक्सीन, टीकाकरण हेतु अपने साथ आधार कार्ड,1 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्ड लाना अनिवार्य है।

Tags:

About The Author

Latest News