’राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरकन्दा के नजदीक युवक की गोली मारकर हत्या’
पुलिस जांच में जुटी, नहीं हो सकी है मृतक की पहचान
हत्या कर शव फैंके जाने का लगाया जा रहा है अनुमान
मथुरा- राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित प्रकाश फार्म कुरकन्दा के नजदीक गुरूवार की सुबह व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस जांच में पता चला कि युवक के गर्दन में सीने में गोली मारी गई है। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गावों, चौकी व थानों में फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। सुबह उधर से ग्रामीण निकले तो देखा। उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एसपी सिटी डा अरविन्द कुमार सीओ रिफायनरी, फरह और रिफायनरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।
टीम ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस जांच में पता चला कि युवक के गर्दन में सीने में गोली मारी गई है। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक ने सफ़ेद जरकिन नीला लोवर व पैरांे मे चप्पल पहन रखी है जानकारी के लिए युवक के पास से कुछ नहीं मिला। थाना फरह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी अरविन्द शुक्ला व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी स्वेता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की व्यक्ति कौन है कहा का है कुछ पता नहीं चला। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। घहनता से मामले की जांच होगी व्यक्ति कौन है कहां से है जानकारी की जाएगी। युवक की हत्या कैसे हुए है इस की जानकारी के लिए टीम लगा दी गयी है। मामले में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। वही युवक कौन है घटना के आसपास जानकारी की जा रही है।