नैनीताल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पोस्टरों व कलाकृतियों से दिया पर्यावरणीय चेतना के संदेश

नैनीताल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पोस्टरों व कलाकृतियों से दिया पर्यावरणीय चेतना के संदेश

नैनीता। सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर नैनीताल प्राणी उद्यान के सभागार में प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में पृथ्वी संरक्षण के उद्देश्य से प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं अपशिष्ट से श्रेष्ठ निर्माण प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में तीन आयु वर्गों के लिए प्रतिभागियों को अपने पसंदीदा जानवर की सुरक्षा, प्रकृति के महत्व और पृथ्वी के प्रति मानव जिम्मेदारियों जैसे विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता, दूसरे सत्र में ‘अपशिष्ट से श्रेष्ठ’ प्रतियोगिता के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तुओं से नवाचारी उपयोगी सामग्री का निर्माण कर पर्यावरणीय चेतना से परिचित कराया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन उप निदेशक स्वाति एवं वन क्षेत्राधिकारी आनन्द लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राणी उद्यान के महेश बोरा, जगदीश कोरंगा, नितिन मुकेश, आनन्द सिंह, विक्रम मेहरा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन अनुज कांडपाल ने किया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां