मिर्जापुर बाण सागर नहर में डूबने से युवक की मौत
मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के गोंड़र खुर्द गांव का रहने वाले 18 वर्षीय युवक की मंगलवार को नहर में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था, जहां यह हादसा हो गया।थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान शुभम छविनाथ के रूप में हुई है। शुभम दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर पचोखर गांव स्थित बाणसागर नहर पर नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा।
दोस्तों ने जब उसे डूबते देखा तो शोर मचाया और तुरंत गांव जाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शुभम को नहर से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बेटे की असमय मौत से पिता छविनाथ गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि शुभम ही उनके घर की उम्मीद और सहारा था जो अब इस दुनिया से चला गया।
टिप्पणियां