तंबाकू निषेध दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान

बलरामपुर अस्पताल ने धूम्रपान छोड़ने का दिलाया संकल्प

तंबाकू निषेध दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान

लखनऊ। विश्व तंबाकू निधेष दिवस पर बलरामपुर अस्पताल निदेशक डॉ.पवन कुमार के दिशा निर्देशन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शुक्रवार को अस्पताल ने तंबाकू सेवन से निजात दिलाने के लिए जनजागरूकता अभियान में लोगों को तंबाकू सेवन के हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की एक खास थीम तय की जाती है। इस वर्ष की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना के तहत जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
 
वहीं अस्पताल निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि तंबाकू सेवन के कई हानिकारक दुष्प्रभाव होते हैं,जिसमें कैंसर, हृदय रोग, श्वसन रोग, और प्रजनन संबंधी विकार होते हैं। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया। साथ ही अमन, राज और अशोक कुमार ने अपनी कहानी साझा करते हुए तम्बाकू लेने से होने वाले नुकसान को साझा किया।
 
इसी क्रम में सीएमएस डॉ. एनबी सिंह एवं एमएस डॉ. हिमांशु चतुवेर्दी ने तंबाकू का उपयोग करने से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों पर पर चर्चा करते हुए तंबाकू के नुकसान बताकर लोगों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. मोड़ना, डॉ. हफीज तथा अन्य डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां