माल थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में कारण बताओ नोटिस जारी

रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

माल थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में कारण बताओ नोटिस जारी

मलिहाबाद, लखनऊ। मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुऐ माल थाने से किसी को न देख उपायुक्त ने एसडीएम को कारण बताओ जारी करने के निर्देश दिये।यह देख अधिकारियों में खलबली मच गयी।  

सरोजनी नायडू सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों से आये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी ली। जिसमें माल थाने से कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुऐ उपजिलाधिकारी को माल थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस 123 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष बची 112 शिकायतों को त्वरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। समाधान दिवस में एसडीएम सौरभ सिंह, तहसीलदार वन्दना शुक्ला सहित जिलास्तरीय व तहसील सहित ब्लाकस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां