अधिवक्ताओं से मारपीट पर वकीलों का फूटा गुस्सा
सरोजनी नगर तहसील में रजिस्टर बंद कराया
लखनऊ। लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। वकीलों का आरोप है कि विभूति खंड गोमती नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने होली के दिन अधिवक्ताओ के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की। अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह होली के दिन अपने साथियों के साथ त्यौहार मना रहे थे, तभी उनके साथी अमित गुप्ता का फोन आया।
गुप्ता ने बताया कि वह विभूति खंड थाने में एक मामले की पैरवी के लिए गए हुए थे, जहां उनके साथ बदसलूकी की गई। जैसे ही सौरभ कुमार वर्मा और राहुल पांडे ने यह बात सुनी, तो वे तुरंत थाने पहुंच गए। उनका आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और उनकी सोने की चेन भी छीन ली।
अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन, अवध बार एसोसिएशन सहित लखनऊ की सभी तहसीलों की सभी बार एसोसिएशनों ने भी कड़ा एतराज दर्ज कराया है और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर विभूति खंड थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान रजिस्टर से लेकर तहसील के न्यायिक कार्यों को बंद कर दिया गया।
टिप्पणियां