बेसमेंट में पानी न आने की गारंटी देना पड़ा महंगा 

संत कबीर नगर ,तलघर में पानी न आने की गारंटी देकर वाटरप्रुफिंग कराने का सौदा ठेकेदार को महंगा पड़ गया। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह व महिला सदस्य संतोष ने मरम्मत व्यय में खर्च रुपए दो लाख 76 हजार नौ सौ 10% ब्याज के साथ रुपए 60 हजार क्षतिपूर्ति के रुप में अदा करने का आदेश दिया है। मामला कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के विधियानी गांव का है।

     कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के विधियानी गांव निवासी धीरज राय ने अद्विक लीगल कंसल्टेंसी के माध्यम से न्यायालय में वाद दाखिल कर कहा कि उन्होंने विधियानी में वर्ष 2018 में काफी मजबूती के साथ बेसमेंट/तलघर का निर्माण कराया। बावजूद इसके बरसात में नीचे से पानी भर जाता था। वर्ष 2020 में बेसमेंट में चारों तरफ टाइल्स व पत्थर लगवा दिए। इसके बावजूद बेसमेंट में पानी भर जाता था। उसी वर्ष गोरखपुर के रुस्तमपुर में स्थित के.के. इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नवनीत मिश्रा पुनर्निर्माण कराकर 10 वर्ष तक पानी न आने की गारंटी दिए। दिनांक 11 जून 2022 को पुनर्निर्माण में रुपए दो लाख 76 हजार नौ सौ व्यय हुआ। अगले वर्ष पुनः बेसमेंट में जलभराव हो गया। निर्माणकर्ता से शिकायत करने पर उसे पुनः दुरुस्त कराया गया, परंतु पुनः पानी भर गया। पुनः शिकायत करने पर उन्होंने कोई ध्यान नही दिया। थक-हार कर न्यायालय की शरण में आना पड़ा।
     न्यायालय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने व बहस को सुनने के उपरांत फैसला सुनाते हुए मरम्मत खर्च रुपए रुपए दो लाख 76 हजार नौ सौ निर्माण तिथि से वास्तविक भुगतान होने तक 10% ब्याज के साथ 60 दिनों के भीतर अदा करने का आदेश दिया है। इसके साथ क्षतिपूर्ति के रुप में रुपए 60 हजार अतिरिक्त चुकाने का आदेश दिया है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
नई दिल्ली। देश में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कोयला...
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी
सराज में सदी की सबसे बड़ी आपदा: जल प्रलय ने मचाई तबाही, हवाई सर्वेक्षण की उठने लगी है मांग
जबलपुर पुलिस की चकरघिन्नी जाँच पर हाईकोर्ट ने दिए DGP को जांच के आदेश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन के निर्माण कायों में आएगी तेजी
युवक की गोली मारकर हत्या