हवस की शिकार एयरहोस्टेस की दास्तां सुन उड़ जाएंगे होश
By Tarunmitra
On
नोएडा। गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र स्थित एक नामी अस्पताल में उपचार के दौरान एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। सेक्टर-15 में होटल में पीड़िता रुकी हुई थी। दरबारीपुर के पास उसकी एक माह की ट्रेनिंग चल रही थी। सदर थाना पुलिस पीड़िता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
ठीक होने पर पति को बताई दास्तां
पुलिस के अनुसार मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली महिला एक कंपनी में एयर होस्टेस हैं। वह सेक्टर-15 के एक होटल में रुकी हुई थीं, जहां पर पांच अप्रैल को 11 बजे वह स्वीमिंग पूल में डूब गई थीं। जिस उपचार के लिए पहल एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे दूसरे बड़े अस्पताल में भेजा। छह अप्रैल की रात नौ बजे उसके साथ किसी ने वारदात को अंजाम दिया। वहां से ठीक होने के बाद जब वापस वह घर पहुंची तो पति को पूरी वारदात की जानकारी दी। 14 अप्रैल को पति ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
लीगल एडवाइजर के सामने दर्ज कराए बयान
बीते सोमवार को 46 वर्षीय महिला ने लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में पुलिस थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि वह एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस हैं। वह कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई हुई थीं और एक होटल में रुकी हुई थीं। होटल में ठहरने के दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पांच अप्रैल को उसके पति ने पीड़िता को इलाज के लिए गुरुग्राम में ही एक नामी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बीते रविवार को उसे उक्त निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।
घटना के समय थी बेहोश
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि इलाज के दौरान छह अप्रैल को वह वेंटिलेटर पर थी। इसी दौरान निजी अस्पताल के किसी स्टॉफ ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उस समय वेंटिलेटर पर होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पाई और बहुत डरी हुई थी। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह घटना के समय बेहोशी की हालत में थी और दो नर्स भी उसके आसपास थी। डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने अपने पति को अस्पताल में इलाज के दौरान उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। लीगल एडवाइजर के समक्ष पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:22:07
फतेहाबाद। टोहाना पुलिस ने एक चिकित्सक से मोबाइल छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक युवक को...
टिप्पणियां