युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी की थाना बिजनौर पुलिस व क्राइम टीम (पुलिस उपायुक्त दक्षिणी) की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अपहरण की घटना को अंजाम देकर पांच लाख की फिरौती मागने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरुप सिंह ने घटना के सफल खुलासे के बारे में बताया की 12 जुलाई को पीड़िता हिमांशी पत्नी महेन्द्र कालरा निवासिनी उत्तम नगर नई दिल्ली ने तहरीर देकर घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।
 
पीड़िता के अनुसार 12 जुलाई की दोपहर वह अपने पति के साथ एसआर होटल के पास गई थी। जहाँ अज्ञात लोगों उनके व उनके पति के साथ गालीगलौच, मारपीट की  उनके पति को अपहरण कर लिया लिया था। घटना के खुलासे को लेकर सर्विलांस और क्राइम टीम के साथ  थाना पुलिस की टीम टीमों का गठन किया गया था। जांच में जुटी पुलिस को पुन: पीड़िता ने बताया की अपहरण कर्ताओ ने पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी है और पैसे न मिलने पर उनके पति को जान से मार लाश गंगा मे फेंक देने की धमकी दी गयी। जिसके डर से पीड़िता ने बदमाशों के बताये नंबर पर पचास हजार रुपए भेज दिए। घटना को अंजाम देकर चारों बदमाश झकरकटी बस स्टॉप के पास कानपुर मे चाय पीने लगे तब अपहत महेन्द्र बचते बचाते बस स्टैण्ड में घुस गया और उनके चगुल से छुटकर बस मे बैठकर लखनऊ आ गया।
 
घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने रविवार को  चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने में कमियाबी हासिल की। गिरफ्तार चारो आरोपी हिमाशुं यादव पुत्र सतीश यादव निवासी ग्राम रमुप्र थाना बकेवर जनपद इटावा, संदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मौजा फखरपुर बरेवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज, श्यामजी कुशबाहा पुत्र श्री हरिशचन्द्र कुशबाहा निवासी ग्राम मतौली थाना कोतवाली जनपद ,सौरभ यादव पुत्र राकेश सिंह यादव निवासी सिशाट थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास घटना में प्रयुक्त एक कारको बरामद किया गया। साथ ही पीड़िता द्वारा बदमाशों के खाते में भेजे गए आनलाइन पचास हजार रुपये को फ्रिज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जायजा डीएम ने कावड़ यात्रा के दृष्टिगत कछला घाट पर की गई व्यवस्थाओं लिया जायजा
    बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार की देर शाम कावड़ यात्रा के दृष्टिगत
एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत युवा डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
एनकाउंटर में बदमाश घायल ,हत्या-डकैती जैसे मुकदमे हैं दर्ज 
31 जुलाई तक करें हज के लिए ऑनलाइन आवेदन
30 सितम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान: एडीजे
ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई को केन्द्रीय राज्यमंत्री करेंगे प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन