बंद मकान से पांच लाख की चोरी

सीसीटीवी-डीवीआर साथ ले गए चोर

बंद मकान से पांच लाख की चोरी

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में बंद मकान से पांच लाख के जेवर और नकदी चोरी हो गए। बेखौफ चोरों ने सरोजनी नगर में बंद मकान का ताला तोड़ा और कीमती कागजात और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर लिया। सरोजनी नगर के कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी, सेक्टर- एफ निवासी आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक वह बीती 7 फरवरी शुक्रवार को दोपहर करीब 12:15 बजे पारिवारिक कार्य को लेकर घर में ताला बंद कर फर्रुखाबाद गए थे। 

सोमवार रात जब वापस लौटे तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। आशीष का कहना है कि घर के ताले टूटे होने के साथ अलमारियां, दीवान और बेड सब टूटे पड़े मिले। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब मिला। इसके अलावा चांदी की पाजेब, चार जोड़ी पायल, 20 सिक्के, एक कटोरा, पांच प्लेट, चांदी का एक नारियल, नौ चांदी की सुपारी, दो कटोरी, दो चम्मच, चांदी की एक बड़ी करधनी, कमर पेटी, चांदी के गुच्छे तीन, चांदी की सिंदूर दानी एक, सोने के दो कंगन, सोने का एक हार, कान के झुमके और अंगूठी सहित सोने का एक सेट, दो मोती के कंगन, एक पन्ने का सेट चोरी कर लिया। इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।

इसके अलावा 2 लाख रुपए की नकदी, घर की रजिस्ट्री के पेपर,और लैपटॉप चुरा ले गए। आनन फानन घटना की सूचना 112 पर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इसके बाद मामले की तहरीर थाने में दी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां