वाराणसी: पुलिस लाइन अस्पताल में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कर्मचारी
वाराणसी। वाराणसी पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कर्मचारी की पहचान सेवक लाल के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में
आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारनाथ के तिलमापुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद राय 2018 में फायर ब्रिगेड से सेवानिवृत्त हुए थे। इन दिनों राजेन्द्र प्रसाद
उच्च रक्तचाप, मधुमेह और किडनी संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं। उनका इलाज उनके पुत्र वेदप्रकाश राय एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं। पिता
के इलाज के बिल क्लेम करने के लिए जब बेटे वेदप्रकाश ने पुलिस लाइन अस्पताल में दस्तावेज जमा किए, तो वहां कार्यरत कर्मी सेवक लाल ने बिल पास कराने के एवज में 4500 रूपये की रिश्वत मांगी। वेदप्रकाश ने सेवक लाल से अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया लेकिन वह नहीं माना।
उन्होंने एंटी करप्शन कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई। टीम ने साेमवार काे योजना के तहत वेदप्रकाश को पैसे देकर आरोपित के पास भेजा। जैसे ही सेवक लाल ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए सेवक लाल ने कबूल किया कि इस भ्रष्टाचार में अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं और सभी को निर्धारित हिस्सेदारी मिलती है। फिलहाल एंटी करप्शन टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
टिप्पणियां