चलते वाहन से टकराया ट्रक,केबिन में फंसने से चालक की मौत
By Harshit
On
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शहीद पथ पर ट्रक यूपी 32 केएन 2323 आगे चल रहे वाहन से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया।
स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मेहनत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर निवासी 45 वर्षीय हरदौल के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद आगे चल रहा वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे हटा दिया गया है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:22:07
फतेहाबाद। टोहाना पुलिस ने एक चिकित्सक से मोबाइल छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक युवक को...
टिप्पणियां