तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

गाजियाबाद, (तरूणमित्र)

तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, तीनों तहसीलों में 167 शिकायतें प्राप्त, 13 का मौके पर किया गया निस्तारण, हमारी प्राथमिकता है हर परिवार हर व्यक्ति सुखी रह सके, हर पात्र लाभार्थी को मिले योजनाओं का लाभ जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयांतराल समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाए...प्रत्येक प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में, एडीएम ई रणविजय सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में व एडीएम एफआर सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में लोनी तहसील में, इस मौके पर तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सदर तहसील में कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। लोनी तहसील में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर कुल 4 शिकायतों का निस्तारण किया। मोदीनगर तहसील में कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयांतराल समाधान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य ऐसे होने चाहिए कि किसी भी व्यक्ति को शिकायतकर्ता बनने की आवश्यकता ना पड़े। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं से कहा कि यदि दिये गए समय में आपकी शिकायतों का समाधान नहीं होता हैं तो आप प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे अपराह्न तक कलेक्ट्रेट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत के साथ मिल सकते हैं। हमारी प्राथमिकता है हर परिवार-हर व्यक्ति सुखी रह सके, हर पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले। इस मौके पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा निर्माण कामगार 5 श्रमकों को धनराशि वितरित की, जिसमें लाभार्थी पुनीता, कपिल, पायल को मातृत्व शिशु बालिका मद्द योजना के तहत 25-25 हजार धनराशि के चैक वितरित किए गये और बरीशा बेगम और ममता को मृत्सु एवं विकलांगता सहायता योजना के तहत 2 - 2 लाख के चैक वितरित किए गये। मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवतोष शंखधर, जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, एसडीएम मोदीनगर पूजा गुप्ता, एसडीएम न्यायिक राजेन्द्र कुमार शुक्ला सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले
हिसार, 4 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने नगर निगम में पिछले काफी समय से आरटीआई लगा रहे युवक पर केस दर्ज...
 कैबिनेट मंत्री को पायलट करके लौट रही गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन पुलिस कर्मी घायल
शराब के नशे में थिरकते प्रधान पाठक का वीडियो वायरल, निलंबित
 उत्तरी वजीरिस्तान में अफगान सीमा से आतंकियों की घुसपैठ रोकी, 30 को किया ढेर
सेबी का अमेरिकी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेन स्ट्रीट के खिलाफ सख्त एक्शन
दो दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट