ग्लोबल स्कूल में लगा बाल मेला
लखनऊ। 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस के अवसर पर माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल गोपारामऊ माल दुबग्गा रोड लखनऊ में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक सहित बच्चें व अन्य क्षेत्रीय लोग मेला देखने पहुंचे।
बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया। जिसके माध्यम से बच्चों को आत्म निर्भर बनानें के लिए शिक्षकों द्वारा प्रेरित किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गये जिसमें चाट, चौमीन, बताशा, बर्गर, समोसे, कोल्डड्रिंक, पांव भाजी, कबाब पराठा, आइसक्रीम, भेल पूरी व मिठाई आदि। जिसमे अभिभावक बच्चे व शिक्षक खूब खरीददारी की।
बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में विभिन्न प्रकार के गेम व झूलें भी लगाएं गये। जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। मेले का उद्घाटन बच्चों के द्वारा फीता काट कर कराया गया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती तृष्णा सिंह, प्रधानाचार्य प्रियंका श्रीवास्तव, विद्यालय के संरक्षक वरुण प्रताप सिंह और सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
टिप्पणियां