राजधानी में मिले डेंगू के 49 नये मरीज
लखनऊ। राजधानी में लगातार डेंगू का डंक तेज होता जा रहा है। बुधवार को लखनऊ में डेंगू के 49 (रेडक्रास-एक, टूडियागंज-चार, सिल्वर जुबली-छ:,चिनहट-तीन,इन्दिरानगर-दस, चन्दरनगर-सात, ऐशबाग-तीन,इटौजा-एक, गोसाईगंज-दो,सरोजनीनगर-एक,अलीगंज-नौ, बीकेटी-दो) मरीज मिलें। तो वहीं मलेरिया का एक भी मरीज नहीं मिला।
सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 5,85 रोगी पाये गये। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।
क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने,पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “ क्या करें, क्या न करें ” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
टिप्पणियां