ससुर की बंदूक से चली गोली से दामाद की मौत
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के सलेमगढ़ गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ससुर के कंधे से फिसली बंदूक का ट्रिगर दबने से चली गोली दामाद को लग गई। गंभीर रूप से घायल दामाद को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चौहिला निवासी 26 वर्षीय सुनील अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए सलेमगढ़ आया था। शादी का कार्यक्रम 4 मार्च को संपन्न हुआ था और गुरुवार सुबह परिवार के सदस्य घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान सुनील के ससुर रूपराम, जो मरुधरा ग्रामीण बैंक में नकदी ले जाने वाली वैन में गार्ड हैं, ड्यूटी के लिए तैयार होकर आए। उनके कंधे पर बंदूक टंगी थी। जब उन्होंने आशीर्वाद देने के लिए हाथ उठाया तो अचानक बंदूक फिसल गई। संभालने की कोशिश में ट्रिगर दब गया और गोली सुनील को लग गई। परिवारजन तुरंत सुनील को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआई शंभूदयाल स्वामी ने बताया कि सुनील की शादी करीब छह साल पहले रूपराम की बेटी से हुई थी और उसका चार साल का बेटा है। इस घटना को लेकर गुमानाराम की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियां