14 फरवरी तक राजस्थान में सुबह-शाम रहेगी तेज सर्दी

14 फरवरी तक राजस्थान में सुबह-शाम रहेगी तेज सर्दी

जयपुर । राजस्थान में सुबह-शाम की सर्दी बरकरार है, लेकिन दिन में तापमान बढ़ रहा है। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, अजमेर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है।

इन शहरों में पारा औसत से ऊपर होने से दिन में गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले चार दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है।

जयपुर, बीकानेर, अलवर समेत कुछ शहरों में कल दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए। बीकानेर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

बादल छाने के साथ इन शहरों में हल्की सर्द हवा चली, जिससे यहां शाम को सर्दी बढ़ गई। कल सबसे ज्यादा सर्दी हनुमानगढ़ और माउंट आबू में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 6.5 और 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में 14 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तर से आने वाली सर्द हवा का प्रभाव रहेगा, जिससे दिन-रात के तापमान में थोड़ी गिरावट होने और सर्दी बढ़ने की संभावना है। वहीं दिन के अधिकतम तापमान में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।

पन्द्रह फरवरी से दिन गर्म होने और सुबह-शाम की भी सर्दी कम होने की संभावना है। सोमवार को बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

जैसलमेर में 31.8, जोधपुर-अजमेर में 31.6, चूरू में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो इन सभी शहरों के औसत तापमान से पांच डिग्री ऊपर रहा।

इन शहरों में दिन में कल गर्मी महसूस हुई। चित्तौड़गढ़ में कल अधिकतम तापमान 32.3, उदयपुर में 30.7, भीलवाड़ा में 31, जालोर में 32 और डूंगरपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया