सातारा में राकांपा नेता के घर पर आयकर का छापा
By Harshit
On
मुंबई। सातारा जिले के राकांपा नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाइक निंबालकर के दो चचेरे भाइयों के सतारा स्थित घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह छापा मारा। टीम कागज पत्रों की छानबीन कर रही है। खबर है कि आयकर अधिकारियों ने दोनों के मुंबई के कई ठिकानों पर छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने शरद पवार की पार्टी राकांपा के नेता और विधान परिषद के पूर्व सभापति रामराजे नाइक निंबालकर के दो चचेरे भाइयों संजीवराजे नाइक निंबालकर और रघुनाथराजे नाइक निंबालकर के सतारा स्थित आवास पर सुबह छह बजे छापा मारा। वहां मौजूद सभी के मोबाइल जब्त कर लिये। टीम के अधिकारियों ने पूरे घर की तलाशी ली और दस्तावेज खंगाले।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:57:41
मैहर। मैहर जिले में शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन सवार सात...
टिप्पणियां