औरंगजेब की कब्रगाह 'खुल्दाबाद' का नाम रतनपुर करने की मांग

औरंगजेब की कब्रगाह 'खुल्दाबाद' का नाम रतनपुर करने की मांग

मुंबई: औरंगजेब की कब्र का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। औरंगजेब की कब्रगाह खुल्दाबाद का नाम बदलकर रतनपुर करने की मांग उठ रही है। इसको लेकर महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मैं कोई नई मांग नहीं कर रहा हूं। यह पहले से ही इतिहास में है। जब अंग्रेज यहां आए थे, तो उन्होंने जो कर लगाया था, वह रतनपुर के नाम पर था और दौलताबाद को देवगिरी कहा जाता था। यह सब इतिहास में दर्ज है।'

आगामी विधानसभा सत्र में इस पर चर्चा भी होगी: संजय
उन्होंने कहा, 'औरंगजेब के प्रति प्रेम से लबरेज लोगों को हम दिखाना चाहते हैं कि आपने हमारे इतिहास को मिटा दिया है। आपने आतंक पैदा करने के लिए कई गांवों के नाम बदल दिए। अब वे उन यादों को मिटाना चाहते हैं। हम वहां पुराने नामों को फिर से स्थापित करना चाहते हैं। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहा हूं और आगामी विधानसभा सत्र में इस पर चर्चा भी होगी और उस प्रस्ताव को पारित करना होगा। बाद में केंद्र से इसकी अनुमति ली जाएगी और इसका नाम बदल दिया जाएगा।'


हालही में सीएम ने कही थी ये बात
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि लोग मुगल बादशाह औरंगजेब को पसंद करें या न करें, लेकिन उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है। किसी को उसका महिमामंडन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘कानून के दायरे से बाहर’ की ढांचों को हटा दिया जाना चाहिए। 

गौरतलब है कि दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद शहर में स्थित 17वीं सदी के मुगल शासक के मकबरे को हटाने की मांग कर रहे थे। मकबरे को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी चादर के जलाए जाने की अफवाहों के कारण इस महीने की शुरुआत में नागपुर में हिंसा भड़क गई थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पम्प सेट निकालने कुएं में उतरे दो युवकों की जहरीली गैस से मौत पम्प सेट निकालने कुएं में उतरे दो युवकों की जहरीली गैस से मौत
कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत पूर्णानगर गांव में गुरुवार रात एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने...
तीन दिवसीय जनजातीय शिल्प ग्राम महोत्सव का आज मुख्यमंत्री डॉ.यादव करेंगे शुभारंभ
आज सुबह श्रीनगर से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंचे
चिकित्सक से मोबाइल छीनने के मामले में युवक गिरफ्तार
साइबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
 पब्लिक हेल्थ कर्मचारी से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम