स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए युवक-यवतियां

स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए युवक-यवतियां

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार देर शाम पुलिस ने एक साथ कई स्पा सेंटरों पर छापा मार कार्रवाई की, जिसमें 35 युवतियां और 33 युवक पकड़ाए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। एमपी नगर में स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर स्थित ताज व क्लासिक स्पा सेंटर और बाग सेवनिया स्थित ग्रीन वेली स्पा सेंटर में यह कार्रवाई की गई है। अकेले ग्रीन वेली स्पा सेंटर से 22 लड़कियां और 18 लड़कों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ाया है। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई शहर के कई स्पा सेंटर संचालक बंद करके भाग निकले। क्राइम ब्रांच ने सभी 68 आरोपियों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल के कई इलाकों से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम को छह बजे से एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच सहित थाना पुलिस के 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने द ग्रीन वैली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा सेंटर, नाहरे स्पा सेंटर, ताज व क्लासिक स्पा सेंटर में दबिश दी। इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, श​क्तिवर्धक टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने करीब 10 स्पा सेंटर पर रेड की थी, इसमें पांच ऐसे ठिकाने मिले जहां स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की अलग-अलग ठिकानों पर रेड हुई तो कई अन्य क्षेत्रों में संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए। जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। रेड के बाद पुलिस मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल भी गई थी लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायती आ रही थी। इसी को लेकर स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई। जहां से करीब 40 लड़के- लड़किया आपत्तिजनक हालात में मिले हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एनडीेएमसी शनिवार को शिकायत निवारण के लिए सुविधा शिविर का करेगी आयोजन एनडीेएमसी शनिवार को शिकायत निवारण के लिए सुविधा शिविर का करेगी आयोजन
नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्रीय लोगों और सेवाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए शनिवार पांच जुलाई को एनडीएमसी...
नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया
वाहन चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, दो कार व सात बाईकें बरामद, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार