ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, मृतक की नहीं हुई पहचान
फतेहाबाद। जिले के टोहाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही जाखल रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस पड़ताल में जुटी है। जीआरपी थाना जाखल के एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें टोहाना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति रेलवे लाइन के ऊपर आकर लेट गया और रेल से कटने से उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो मृतक के पास से एक रेलवे टिकट मिला है और उसने डिजिटल घड़ी भी पहनी हुई है। हालांकि उसकी पहचान को लेकर कोई कागजात नहीं मिले है। पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि लोको पायलट ने भी यही बताया है कि व्यक्ति पहले से ही पटरी पर लेटा हुआ था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने ट्रेन की पटरी पर लेट कर अपनी जान दी है। घटना रात करीब 8 के बाद की बताई जा रही है। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल टोहाना के शव गृह में रखवाया गया है।
टिप्पणियां