ट्रेलर ने जिप्शम से भरे ट्रक को मारी टक्कर, चालक की जलकर मौत
On
रायपुर। रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाइवे में आज रविवार सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई , जिससे ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। फिलहाल मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आरंग पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण ड्राइवर और खलासी वाहन से नीचे उतरे हुए थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई, जिससेट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक ट्रेलर चालक की पहचान करने के प्रयास जारी है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 13:48:39
पश्चिम सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध साल...
टिप्पणियां