मतगणना में अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
धमतरी। मतगणना कार्य के लिए जिले के तीनों विधानसभा सिहावा, कुरूद और धमतरी के प्रेक्षकों मनीष अग्रवाल, दीपक रामचंद तावरे और सीबो नारायण साहू की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन किया गया। जिले के तीनों विधानसभा सिहावा, कुरूद और धमतरी के लिए कुल 14-14 कांउंटिग टेबल लगाये गये है। इसके अलावा सात पोस्टल बैलेट टेबल भी लगाये गये है। इन टेबलों में कुल 49 गणना पर्यवेक्षक, 59 गणना सहायक और 55 माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें सिहावा विधानसभा में 16 गणना पर्यवेक्षक, 19 गणना सहायक और 18 माईक्रो आब्जर्वर, कुरूद विधानसभा में 16 गणना पर्यवेक्षक, 19 गणना सहायक और 18 माईक्रो आब्जर्वर और धमतरी विधानसभा में 17 गणना पर्यवेक्षक, 21 गणना सहायक और 19 माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि प्रत्येक विधानसभावार ईवीएम टेबल 14-14 कुल 42 टेबल लगाये गये हैं। इसी तरह सात पोस्टल बैलेट टेबल लगाये गये हैं, इनमें विधानसभा सिहावा और कुरूद के लिए दो-दो और धमतरी के लिए तीन टेबल शामिल हैं।
टिप्पणियां