नक्सल प्रभावित ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

नक्सल प्रभावित ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

नारायणपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार जिला प्रशासन के प्रयास से विद्युत पहुंचाई गई है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता हिलोन ध्रुव ने शुक्रवार को बताया कि कोढ़ेर में जिला खनिज न्यास निधि की राशि 16 लाख 99 हजार रुपये से विद्युत विभाग द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। ग्राम कोढ़ेर में 41 बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में विद्युत कनेक्शन दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोढ़ेर स्कूलपारा, पटलेपारा के लिए परंपरागत ऊर्जा से विद्युतीकरण करने के लिए दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, तथा 11 केवी लाइन 2.46 किलोमीटर और एलटी लाइन 2.025 किलोमीटर पूर्ण की गई है। अब पढ़ने वाले बच्चों को बिजली पहुंचने से पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिल रही है। बिजली पर निर्भर कार्यों जैसे खेतों में सिंचाई सुविधा के साथ घरों में टीवी लगने से देश विदेश की गतिविधियां की जानकारी आसानी से मिल रही है। सूचना क्रांति के जमाने में विद्युत नहीं होने के कारण हमें किसी भी प्रकार के मनोरंजन की सुविधा भी नहीं मिल पा रही थी, किन्तु अब बिजली पहुंचने से घरों में पंखा, कूलर के साथ मोबाइल चार्जिंग करने में सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे गांव वाले बेहद खुश हैं। बिजली पहुंचने से ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
नई दिल्ली। देश में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कोयला...
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी
सराज में सदी की सबसे बड़ी आपदा: जल प्रलय ने मचाई तबाही, हवाई सर्वेक्षण की उठने लगी है मांग
जबलपुर पुलिस की चकरघिन्नी जाँच पर हाईकोर्ट ने दिए DGP को जांच के आदेश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन के निर्माण कायों में आएगी तेजी
युवक की गोली मारकर हत्या