समाज सुधारक संत गाडगे को परिणिर्वाण दिवस पर किया गया याद
On
देवरिया। अनपढ़ बाबा गाडगे ने जीवन पर्यंत शिक्षा के महत्व से समाज को अवगत करवाया और अशिक्षित होने की दुश्वारियों को बताते हुए कहा कि अभाव में रह लो लेकिन अपने बेटे -बेटियों को जरूर पढ़ाओ, उक्त बातें गाडगे बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर डुमरी स्थित सपा जन संपर्क कार्यालय पर व्यक्त करते हुए सपा नेता चंद्रभूषण यादव ने संत गाडगे के चित्र पर पुष्पांजलि कर कहा कि गाडगे बाबा ने देवालय की बजाय विद्यालय और विश्रामालय बनवाने का कार्य किया था। संत गाडगे के सामाजिक योगदान की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि गरीब और अशक्त जनों को शिक्षा, आश्रय, चिकित्सा और सहयोग देने की मुहिम संत गाडगे ने चलाई और समतामूलक समाज की स्थापना हेतु सतत प्रयत्नशील रहे। इस दौरान जितेंद्र कुमार यादव बुलबुल, व्यास यादव, सुरेशनारायण सिंह, रामप्यारे यादव, मुस्तकीम, संजय यादव, मुरलीधर, अशोक यादव, गुड्डू यादव, सचिन कुमार, नाजिर अंसारी, आलिम अंसारी, संतोष मद्धेशिया, मोहन गुप्त, राजप्रताप यादव आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 23:14:04
फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
टिप्पणियां