मोक्ष की पांच गतियों में सायुज्य मुक्ति सबसे सर्वश्रेष्ठ है : जीयर स्वामी

प्रथम सालोक्य मुक्ति यानी प्रभु लोक निवास करना, द्वितीय सासृष्ट मुक्ति इसमें भगवान के सानिध्य में सृष्टि करना । तृतीय सामीप्य मुक्ति यानी प्रभु के समीप में वास करना, चतुर्थ सारूप्य मुक्ति यानी प्रभु रुप पाना एवं पांचवीं मुक्ति है सायुज्य मुक्ति जो सबसे सर्वश्रेष्ठ है । इसमें प्रभु के श्रीचरणों में मिल जाना । लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मोक्ष तो सत्यकर्मो के बाद मिलता है । अगर घर में बुजुर्गो की सेवा नहीं होगी तो परलोक क्या इस लोक में भी सम्मान नहीं मिलेगा । यह बातें श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहीं । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बरना गांव में इन दिनों स्वामी जी महाराज का श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा है । तृतीय स्कंध में उन्होंने बताया कि माता देवहूति को भगवान कपिल उपदेश दे रहे हैं । उन्होंने इन पांच मुक्तियों के बारे में बताया । लेकिन उन्होंने पूछा कि मन तो स्थिर रहता नहीं । इसको कैसे शांत रखा जाए । तब उन्होंने बताया इसे हमेशा काम में लगाए रखें । खाली छोड़ने पर तो यह चंचलता करता ही है । मन को लगाने के लिए भक्ति करनी होती है । भक्ति को पुष्ट करने के तीन तरीके हैं । पहला है विश्वास शास्त्र, वेदों, संतों की वाणी, परमात्मा के उपदेश इन पर विश्वास करना चाहिए । दूसरा है समर्पण इसका अर्थ है अपने कर्म एवं भाव को समर्पित करना । यह सोचना कि जो हुआ वह भगवान की इच्छा से ही हुआ है । अपने काम को पूरी ईमानदारी से भगवान का आदेश मानकर करना । तीसरा मूल है संबंध आप बहुत अच्छे हैं सारे काम सही करते हैं पर आपका संबंध तो किसी से होना चाहिए । वह संबंध परमात्मा से करें । जब भी मन भटके तो भगवान को याद करें ।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जंयती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने किया नमन
भाेपाल। बुन्देलखण्ड केसरी महान योद्धा महाराजा छत्रसाल की आज (रविवार को) जयंती है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री...
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में  सीएसके को 2 रन से हराया
 एनसीआर में सक्रिय लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
आज जबलपुर और ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 
आज से मंडला के राजनगर में दो दिसवीय आदि उत्सव