बिहार पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूदा कैदी

खंभे से टकराने से हुई मौत

पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली से पकड़कर बिहार ले जा रही थी पुलिस

इटावा। जनपद में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से शुक्रवार की सुबह कैदी कूद गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक कैदी को पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली से बिहार गिरफ्तार कर लेकर जा रही थी। राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि आज सुबह सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से दरभंगा जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से कूदकर एक यात्री ने आत्महत्या कर ली है। मृतक के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी।जिसे देखकर यह पता लगा कि मृतक सोनू कुमार दास पुत्र लालादास बिहार के दरभंगा का निवासी है।

अपनी पत्नी की हत्या कर दिल्ली भाग गया था। बिहार पुलिस के द्वारा उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया और दिल्ली से बिहार ले जाया जा रहा था। रास्ते में इटावा जनपद से जब ट्रेन गुजर रही थी तभी वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद गया है। कूदने के दौरान कैदी की खंभे से टकराने के बाद मौके पर मौत हो गई है। जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बिहार पुलिस को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags: Etawah

About The Author