पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा संचालित रोजगार मेले का आयोजन
On
मैनपुरी-जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ने बताया कि उ.प्र. कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, रोजगार मेले में प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों, सेवा प्रदाताओं से समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्वक एवं अधिक मानदेय युक्त पंजीकृत एजेसियो, नियोक्ताओं तथा डी.डी.यू.-जी.के.वाई. उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत पी.आई.ए., प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा भी सेवायोजन एजेंसियों, नियोक्ताओं को प्रतिभाग कराया जाएगा, उक्त रोजगार मेले में जनपद के 18 से 45 आयुवर्ग के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिभाग कर सेवायोजन से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि विकासखंड मैनपुरी में दि. 09 जनवरी को गवर्नमेंट आई.टी.आई. केंपस करहल रोड पर, विकासखंड किशनी में दि. 11 जनवरी को ब्लॉक किशनी परिसर में, विकासखंड करहल पर दि. 12 जनवरी को उप एस.डी.एम. सेंटर ग्रीनवाली करहल में, विकासखंड बेवर में दि. 15 जनवरी को डी.डी.यू.-जी.के.वाई. सेंटर जी.एस.एम. डिग्री कॉलेज बेवर में, विकासखंड बरनाहल में दि. 18 जनवरी को ब्लॉक बरनाहल परिसर में, विकासखंड कुरावली में दि. 20 जनवरी को ब्लॉक परिसर में, विकासखंड घिरोर में दि. 23 जनवरी को ब्लॉक परिसर में, विकासखंड जागीर में दि. 27 जनवरी को विकासखंड परिसर में तथा विकासखंड सुल्तानगंज में दि. 31 जनवरी को ब्लॉक सुल्तानगंज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है।
Tags: Mainpuri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 12:38:08
हिसार, 4 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने नगर निगम में पिछले काफी समय से आरटीआई लगा रहे युवक पर केस दर्ज...
टिप्पणियां