देश के पांच रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया का डिजाइन होगा तैयार

भीड़ नियंत्रित करन के लिए देशभर के 60 व्यस्त स्टेशनों पर बनाए जाने हैं होल्डिंग एरिया

देश के पांच रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया का डिजाइन होगा तैयार

नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने नई दिल्ली सहित पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया का डिजाइन तैयार करने के लिए राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विस) लिमिटेड को निर्देश दिया है। अन्य चार स्टेशन आनंद विहार, गाजियाबाद, वाराणसी और अयोध्या हैं।
 
60 रेलवे स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को राइट्स टीम के चेयरमैन राहुल मित्तल के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक बार माडल तैयार हो जाने के बाद इसे 60 ज्यादा भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा, इन स्टेशनों के सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदुओं को बंद कर दिया जाएगा।
 
वैष्णव के अनुसार, ये होल्डिंग एरिया अमृत स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के साथ एकीकृत किए जाएंगे, जिसके तहत इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ आधुनिक बनाया जा रहा है। शनिवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेलवे मंत्रालय ने स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपाय शुरू किए हैं।
 
भीड़ प्रबंधन मैनुअल पर चल रहा काम
इस भगदड़ में 18 यात्रियों की जान गई थी जबकि कई अन्य जख्मी हो गए थे। 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने के अलावा, अन्य उपायों में एक अलग भीड़ प्रबंधन मैनुअल और यात्रियों को सीढि़यों पर न बैठने के लिए जागरूकता बढ़ाना आदि शामिल हैं।
इससे पूर्व रेल मंत्री ने सोमवार को कहा था कि नई दिल्ली, पटना, बनारस, बक्सर, आरा, गया, सूरत, बेंगलुरु, कोयंबटूर आदि ऐसे 60 स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता है। यहां त्योहारों और विशेष अवसरों पर अचानक भीड़ बढ़ जाती है। इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाकर स्टेशन के अंदर यात्रियों की भीड़ पर अंकुश पाया जाएगा।
 
ट्रेन के प्रस्थान के अनुसार ही अनुमति दी जाएगी
यात्रियों को उनकी ट्रेन के प्रस्थान के अनुसार ही प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ताकि स्टेशन क्षेत्र पर भीड़भाड़ न हो। साथ ही उन्होंने कहा था कि भीड़ को संभालने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाएगी।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

'शल्यकॉन 2025' एआईआईए की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से 'शल्यकॉन 2025' एआईआईए की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से
नई दिल्ली। सुश्रुत जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शल्यकॉन का...
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबा भयहरणनाथ धाम का किया गया संयुक्त निरीक्षण
बिजली की तारों को भूमिगत करने की पायलट परियोजना का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया
थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा थाना जेठवारा में की गई जनसुनवाई
 सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नाबालिग से अनाचार के आरोपित को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर दो कैंटर भिड़े,एक की मौत