विराट शिव गुरु महोत्सव के सफलता की तैयारी हेतु बैठक
By Bihar
On
बिक्रमगंज(रोहतास) अंतर्गत भलुनी धाम के उच्च विद्यालय के प्रागण में शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन रोहतास के तत्वावधान में कार्यकर्ता एवं सेवादारों की एक तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामू सिंह ने की । उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं सेवादारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिव शिष्या दीदी बरखा आनंद जी का आगमन 7 दिसंबर 2023 को होने जा रहा है । इस महोत्सव की मुख्य वक्ता बरखा दीदी होगी । इस आध्यात्मिक आयोजन में मुख्यालय द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन अक्षरशः किया जाएगा । इस शिव गुरु महोत्सव में लगभग 50000 शिव शिष्यों की उपस्थित रहने की संभावना है । सारी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु 700 स्त्री व पुरुष सेवादारों को लगाया जाएगा । बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , सचिव अनु , कोषाध्यक्ष अंजनी , गुरु भाई नवीन चंद्र साह , अनिल , तोता राम , सुरेंद्र , शंकर , विनय , विजय , राजेंद्र भरत , दुलारचंद , मुन्नी बहन , संजू ,सुनील ,छोटू ,लाल मोहर, हनुमान आदि उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से संध्या 3 बजे तक चलेगा ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:17:05
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
टिप्पणियां