#हरदोईअनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने गंज जलालाबाद चौकी का किया भूमि पूजन,
भूमि पूजन में पुलिस महकमे की गैर मौजूदगी, बनी चर्चा का विषय
On

कोतवाली क्षेत्र के गाँव गंजजलालाबाद मे काफी समय से पुलिस चौकी जर्जर पंचायत भवन से संचालित हो रही हैं। शासन ने इस चौकी के नवीन आवासीय भवन के लिए 02 करोड़ 72 लाख रूपये का बजट जारी किया है। चौकी निर्माण के लिए मंगलवार को अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत उपाध्यक्ष बेचनराम के साथ पूर्व सांसद डॉ. अंजू बाला ने भूमि पूजन कर निर्माण की नींव रखी। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि जर्जर भवन मे संचलित पुलिस चौकी से नए भवन में स्थानांतरित होने से पुलिस कर्मियों को राहत मिलेगी। साथ ही आने जाने वाले फरियादियों को बैठने की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने की जो शिकायते मिलती हैं। उनकी जांच कराई जाती है। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों और लाभ लेने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही की जाती हैं। पुलिस चौकी के भूमि पूजन के दौरान जिले के आला अधिकारी व स्थानीय पुलिस के भी पूजन में नहीं शामिल होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । इस दौरान समाजसेवी नरेश दीक्षित , भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ल , मौक़े पर ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित, रविकांत दीक्षित, शिवाकांत दीक्षित, स्पर्श दीक्षित, अखिलेश कटियार मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 12:53:05
पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक महिला के घर पर...
टिप्पणियां