उर्स ए मोहम्मदी में शामिल होंगे दिल्ली उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों केे ज़ायरीन

उर्स ए मोहम्मदी में शामिल होंगे दिल्ली उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों केे ज़ायरीन

बरेली। आस्ताना ए आलिया मौहम्मदिया (दरगाह वली मियां) में पीर ए तरीकत कुतुबुलअक़ताब क़िबला अल्हाज मौलाना शाह वली मोहम्मद साहब रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ) केे चार रोज़ा 34 वां उर्स ए मोहम्मदी के ताअल्लुक से प्रेस काॅफ़्रेंस हुई। प्रेस काॅफ़्रेंस में बताया गया कि कुतुबुलअक़ताब हज़रत अल्हाज अश्शाह मौलाना वली मोहम्मद साहब रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ हुज़ूर) केे 24 अप्रैल से शुरू हो रहे चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी में मुल्क व बहरूनी मुल्क केे ज़ायरीन भी शिरकत करेंगे। उर्स ए मोहम्मदी में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, झारखंड, हैदराबाद, उत्तराखण्ड, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों केे ज़ायरीन तशरीफ़ ला रहे हैं ।
 
इस बार भी पोस्टर एक साइड हिंदी और एक साइड उर्दू मतलब दो हिस्से में छपा है ताकि हर कोई आसानी से पढ़ सके । साथ ही साथ यह हिदायत भी दी गयी है की पोस्टर सिर्फ़ मस्जिद, खानकाह‌ या मदरसे पर ही लगाएं। उर्स ए मोहम्मदी की तकरीबात इस तरह हैं- 24 अप्रैल को रात बाद नमाज़ इशा तकारीर उलमा ए इकराम‌ होगी, 25 अप्रैल को सुबह 4 बजे हज़रत वली मियां रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुल शरीफ़ और रात को उलमा ए इकराम इसलाही तकारीर करेंगे , 26 अप्रैल को तरहई मुशायरा होगा जिसका मिसरा तरहा है  "ग़र यह बस में तुम्हारे नहीं है तुम चिराग ए अक़ीदत जला दो", मुशायरे की  निज़ामत मशहूर शायर खालिद नदीम बदायूंनी करेंगे।
27 अप्रैल को शाम 4.50 पर वली मियां हुज़ूर का इख़्तेतामी कुल शरीफ़ होगा।
 
चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी की सदारत सज्जादानशीं अल्हाज अनवर मियाँ हुज़ूर और निज़ामत मौलाना हाफिज़ जानिसार अख़्तर जसपुरी  की रहेगी । उर्स ए मोहम्मदी के प्रभारी गिज़ाल सिद्दिकी ने बताया की ज़ायरीन के आने और उनके ठहरने के लिए माकूल इंतज़ाम किये गए हैं। हर साल की तरह उर्स ए मोहम्मदी का आग़ाज़ पर्चम कुशाई से होगा जो नीम की चड़ाई स्थित सलमान शमसी केे घर से 18 अप्रैल (जुमेरात) को दोपहर 3 बजे शुरू होकर कर अपने क़दीमी रास्ते से होता हुआ आस्ताने पहुंचेगा।प्रेस काॅफ्रे़न्स में सय्यद नाज़िर अली(चाँद), ताहिर जमाल शमसी, हाजी आरिफ़ उल्लाह, इफ़्तेख़ार हुसैन, फ़ैज़ी हक, एडवोकेट मोहसिन ख़ान, मोहम्मद उस्मान, महताब शमसी, मोहम्मद आरिफ़, सय्यद मुझाहिद अली (डिप्टी पोस्ट वार्डन,सिविल डिफेंस), वामिक शमसी (एडवोकेट), जमाल, इकबाल शमसी, समीर अज़ीज़, मोहसिन, शौकत इकबाल, तल्हा, अर्श मोहम्मदी आदि मौजूद रहे।
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

Latest News

अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा - मौत अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा - मौत
मल्लावां,हरदोई।अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूब गया। साथ गए अन्य लोगों...
यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ
साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए 03 पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई
धोखाधड़ी के मामले में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दरियाबाद निवासी खुर्शीद आलम कांग्रेस के दुधारा न्याय पंचायत अध्यक्ष
भारत में पहला सिलिनड्रोमा ट्यूमर चिन्हित