गुड फ्राइडे पर रैली निकालकर दिया संदेश

गुड फ्राइडे पर रैली निकालकर दिया संदेश

जबलपुर। ईसाई धर्म के लोगों ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे बलिदान दिवस के रूप में मनाया। ईसाई समुदाय द्वारा रैली निकालकर नाट्य प्रस्तुति की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कहा जाता है कि ईसा मसीह ने समस्त मानव जाति को यह संदेश दिया कि समाज के कल्याण के लिए अपना जीवन भी कुर्बान करना पड़े तो कर दो। ईसा मसीह ने हंसते-हंसते मौत को लगे लगाकर साहस का परिचय दिया।  माना जाता है कि जब यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया था तो उस दिन शुक्रवार था। यही वजह है कि ईसा मसीह के मृत्यु दिवस को गुड फ्राइडे कहा जाता है। इस घटना के तीन दिन बाद संडे को यीशू फिर से जीवित हो गए थे, जिसे ईस्टर संडे के रूप में मनाते हैं। गुड फ्राइडे को ईसाई धर्म के लोग कुर्बानी दिवस के रूप में मनाते हैं। गुड फ्राइडे के दिन चर्च में न तो घंटिया बजाई जाती हैं और न ही मोमबत्ती जलाई जाती हैं। इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च में काले कपड़े पहनकर आते हैं और शोक सभाएं आयोजित करते हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

खेत, बगीचा, तालाब से लेकर रेलवे लाइन व ढाबों तक दबिश खेत, बगीचा, तालाब से लेकर रेलवे लाइन व ढाबों तक दबिश
चार फेज का चुनाव बीता, अभी तक प्रकाश में नहीं आया कोई बड़ा मामला, रणनीति सफल लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024...
महानिदेशक ने यूपी नौसेना इकाई एनसीसी का किया भ्रमण
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हुई नामांकन पत्रों की जांच। कुल 34 नामांकन पत्रों में से 05 नामांकन पत्र हुए निरस्त।
सड़क धसने से सवारियों से भरी बस पलटने से बची
एम्स गोरखपुर, नेत्र विज्ञान विभाग नियमित रूप कर रहा भेंगापन सर्जरी 
एपिक ग्लोबल के लक्ष्य मिश्रा ने साधा लक्ष्य,मृत्युंजय व आंशी ने नाम किया रोशन
राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के मेधावी पुरस्कृत