20 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी

 20 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

23 मार्च से शुरु हुआ है मूल्यांकन कार्य
धमतरी। मूल्यांकन केंद्र शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सीसीटीवी के साए में हाई स्कूल बोर्ड व हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसकी सतत मोनिटरिंग की जा रही है। अब तक चार दिनों में 20 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जा रहा है। हाईस्कूल परीक्षा के तहत विशिष्ट हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाएं पहुंची है। इसी तरह हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के तहत विशिष्ट हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, भौतिकी, विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। गुरुवार 28 मार्च को उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 203 मूल्यांकनकर्ताओं की डयूटी लगी थी। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में 61790 उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची थी, जिसमें से 5790 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इसी तरह से हायर सेंकेंडरी में मूल्यांकन के लिए कुल 35310 उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची थी, जिसमें से 4067 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन केंद्र के सहायक केंद्र प्रभारी एमएस मरकाम ने बताया कि अलग-अलग दिन मूल्यांकन कर्ताओं की संख्या कम ज्यादा होती रहती है। पहले दिन 475 मूल्यांकर्ताओं ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। चार दिनों में औसतन अब तक 25 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुबह 10 से शाम छह बजे के मध्य किया जाना है। परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल पूर्णता प्रतिबंधित है। मूल्यांकनकर्ताओं को अध्यापन विषय से हटकर दूसरे विषय की उत्तर पुस्तिकाओं में मूल्यांकित अंश छोड़ देना। उत्तर पुस्तिकाओं में पूर्ण हस्ताक्षर न करना भी दंड की श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह उत्तर पुस्तिकाओं के प्रथम पृष्ठ पर अंक तालिका को भरना अनिवार्य है। इसी तरह उत्तर पुस्तिका में परीक्षा क्रमांक दर्शाया जाना है। एक पृष्ठ के अंकों का योग दूसरे पृष्ठ पर अंकित करना गलत है। अंक स्पष्ट लिखा जाना चाहिए। अंक को निश्चित स्थान लिखना है। कोरे पृष्ठ को क्रॉस नहीं करना भी मूल्यांकनकर्ता की गलती मानी जाएगी। संदेहास्पद उत्तरपुस्तिकाओं की जानकारी सक्षम अधिकारी को दिया जाना है। गोपनीयता भंग करना तथा सही को गलत बता देना भी दंडनीय अपराध है।


Tags:

About The Author

Latest News

चचेरे भाई ने कटिया डालने को लेकर भाई को पीटा चचेरे भाई ने कटिया डालने को लेकर भाई को पीटा
मलिहाबाद, लखनऊ। विधुत कटिया लगाने को लेकर एक युवक को उसके चचेरे भाई ने बेल्टों से पिटाई कर सिर पर...
राजनाथ के नामांकन को लोकसभा संचालन समिति की बैठक
गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब
हज यात्रियों हेतु प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम हुआ निर्धारित
02 मई तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक मतदाता सूची में नाम होने पर कर सकेंगे फैसिलिटेशन सेन्टर में मतदान
स्वीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान
मतदान के दिन मतदान समाप्ति समय पर लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मिले वोट डालने का अवसर